पार्किंग फीस देने में हुई पांच मिनट की देरी तो लग गया 2 लाख का जुर्माना, हैरान कर देगा मामला
रोजी हडसन नाम की इस महिला ने दावा किया कि वह अपने फोन पर खराब सिग्नल की वजह से पार्किंग फीस का पेमेंट करने में असमर्थ थी. इसी वजह से पेमेंट में पांच मिनट की देरी हो गई जिसके चलते उस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया गया.
महिला ने बताया कि उसे नेटवर्क एरिया में जाने के लिए इधर उधर घूमना पड़ा. लेकिन तब तक एक्सेल पार्किंग लिमिटेड ने उसे 10 पार्किंग शुल्क नोटिस भेज दिए थे.
कार पार्किंग की ठेकेदार कंपनी ने कहा कि जो कोई भी पार्किंग में गाड़ी पार्क करेगा, उसे पांच मिनट के अंदर पेमेंट का भुगतान करना होगा.
हडसन ने बताया कि उन्होंने फरवरी 2023 में कोपलैंड स्ट्रीट कार पार्क का इस्तेमाल करना शुरू किया और जब उन्होंने भुगतान करने की कोशिश की तो पार्किंग मशीन खराब थी, इसलिए उन्होंने फोन ऐप का इस्तेमाल करके भुगतान करने की कोशिश की.
महिला ने कहा कि 5 मिनट वाला रूल बेहद खराब और अनुचित है. बीबीसी से बात करते हुए महिला ने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हैं लेकिन मैं समझ सकती हूं कि एक व्यस्त मां इस जगह आकर किसी भी कारण से 5 मिनट से ज्यादा लेट हो सकती है.
हडसन ने कहा कि, मैं रिसेप्शन पाने की कोशिश कर रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, इसलिए मैंने स्टोर के अंदर ही वाई-फ़ाई लिया और उनके ऐप के जरिए ऑनलाइन भुगतान किया.