बॉस की डांट से सदमें में चली गई महिला! टॉयलेट तक जाना छोड़ा, जानें पूरा मामला
चीन की एक महिला को अपनी बॉस की डांट का इस कदर झटका लगा कि वो पत्थर बन गई, यही नहीं, उसने टॉयलेट तक जाना छोड़ दिया.
ली नाम की ये महिला चीन के हेनान राज्य की रहने वाली है. वह हिलने डुलने में भी असमर्थ हो गई थी. बॉस की डांट के बाद उसकी बॉडी ने रेस्पॉन्स ही देना बंद कर दिया था.
दरअसल, महिला की इस हालत के ठीक एक महीने पहले उसके मैनेजर ने उसे कसकर डांट लगाई थी, जिसके बाद उसे ऐसा सदमा लगा कि वह डिप्रेशन में चली गई और उसकी बॉडी ने हिलना डुलना तक बंद कर दिया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार महिला की हालत हर दिन खराब हो रही थी. झेंग्झौ हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि उसे कैटेटोनिक स्टूपर हुआ था जो कि डिप्रेशन का सबसे खतरनाक लक्षण है.
परिवार वालो ने बताया कि ली के सिर के नीचे से तकिया हटाने पर उसका सिर हवा में लटक जाता था. टॉयलेट जाने के लिए भी उसे याद दिलाना पड़ता था.