अजीब चलन है भाई, पैसे दो और किराए पर ले जाओ पत्नी, इस देश में लोगों को दी जा रही सुविधा
अब थाईलैंड में एक और प्रचलन तेजी से अपने पैर पसार रहा है जहां लोग इसे तथाकथित उदारवाद का नाम दे रहे हैं.
आपको बता दें कि थाईलैंड में लोग किसी होटल, दुकान, शॉप को नहीं बल्कि पत्नीयों को किराए पर ले रहे हैं. इस प्रचलन को यहां ब्लैक पर्ल के नाम से जाना जा रहा है.
इस प्रचलन को अस्थायी शादी भी कहा जाता है. इस प्रथा को लेकर लोग इतने ज्यादा उतावले हैं कि इस प्रथा के बारे में अब वहां किताबें भी छपने लगी है.
थाईलैंड घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए इस प्रचलन को शुरू किया गया है, जहां ग्रामीण इलाके की महिलाएं उनकी साथी बन जाती है और इसके बदले में उनसे पैसे वसूल करती है.
यह प्रथा आमतौर पर थाईलैंड के रेड लाइट एरिया और बार नाइट क्लबों में प्रचलित है. द राइज ऑफ मॉडर्न सोसाइटी किताब के मुताबिक यह प्रथा लोगों की आय का एक जरिया है और लोग इसे शौक से करते हैं.
यह सब एक कॉन्ट्रैक्ट के तहत होता है. इसमें लड़की किराएदार के साथ कुछ महीनों तक रहती है. इसकी कीमत 1600 से लेकर 1 लाख 16 हजार डॉलर तक हो सकती है.