सनकी बॉयफ्रेंड! गर्लफ्रेंड ने शादी से किया इनकार तो उसी के घर में लगा डाली आग, हैरान कर देगा मामला
जी हां, रिलेशनशिप में सब कुछ सही चल रहा होता है कि अचानक रिश्ते से किसी एक को बाहर निकलने की सनक चढ़ती है और फिर लिया जाता है इंतकाम.
ओडिशा में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां रिलेशनशिप में रह रहे एक कपल में शादी की बात को लेकर खटास आ गई. जी हां, लड़के ने लड़की के सामने शादी का प्रस्ताव रखा और लड़की ने इसे ठुकरा दिया. फिर क्या था, लड़के के अंदर का शैतान जागा और उसके कर दिया ऐसा कांड की आप भी हैरान रह जाएंगे.
पुलिस के अनुसार ओडिशा के भद्रक जिले में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन गर्लफ्रेंड ने इस प्रस्ताव को ठोकर मार दी जिससे नाराज होकर बॉयफ्रेंड ने अपनी ही प्रेमिका के घर में आग लगा डाली.
घटना जिसे के धामनगर ब्लॉक के आनंदपुर गांव में हुई, जहां आरोपी शख्स की पहचान 28 साल के ज्योति रंजन दास के रूप में हुई है. घटना के बाद से ज्योति रंजन दास फरार है.
हालांकि घर में हुई आगजनी से कोई हताहत नहीं हुई है और ना ही किसी को कोई नुकसान पहुंचा है. लड़की के अनुसार रंजन उस पर लगातार शादी का दबाव बना रहा था.
इस घटना के बाद से ही पीड़ित पक्ष बुरी तरह से सहमा हुआ है और पुलिस प्रशासन भी शख्स की इस हरकत से हैरान है.