फ्लाइट में कभी न पहनें शॉर्ट्स और छोटे कपड़े, फ्लाइट अटेंडेंट ने बताई डरावनी वजह, यहां जानें
ऐसे में कई बार छोटे कपड़े पहनना आपके लिए नुकसानदायक हो सकते है, इतना ही नहीं फ्लाइट में छोटे कपड़े पहनने से आपकी जान को भी खतरा हो सकता है.
जी हां, हाल ही में फ्लाइट अटेंडेंट टॉमी सिमाटो ने टिक टॉक पर एक वीडियो शेयर कर बताया कि फ्लाइट में शॉर्ट्स पहनना कितना खतरनाक हो सकता है.
उड़ान भरते समय शॉर्ट्स न पहनें. टॉमी बताते हैं कि कोई नहीं जानता कि विमान की सीटें कितनी साफ हैं. उन्होंने वीडियो क्लिप में कहा कि यदि आप पैंट पहनते हैं, तो आप अपनी त्वचा के संपर्क में आने वाले कीटाणुओं के जोखिम को कम करते हैं.
टॉमी का कहना है कि जब फ्लाइट का ट्रैफिक बढ़ जाता है तो कंपनियां विमान के फेरे बढ़ा देती हैं ऐसे में कई बार हो सकता है कि विमान की साफ सफाई में जल्दबाजी कर दी जाए.
सीट पर लगे कीटाणु आपको गंभीर बीमारी दे सकते हैं तो वहीं ट्रे और कवर भी आपको कीटाणु के संपर्क में लगा सकते हैं. इसलिए आपको सेफ्टी के साथ चलना चाहिए.
हर दिन इतना सफर करने के साथ, हम यह तय नहीं कर सकते हैं कि सीटें किस चीज के संपर्क में आई हैं, इसलिए एहतियात के तौर पर लंबे कपड़े पहनना चाहिए