काम पर देर से आने पर यूपी के सिपाही का अजीबोगरीब जवाब! 'पत्नी सपने में आती है और मेरा खून पीती है'
उत्तर प्रदेश के अर्धसैनिक बल, प्रादेशिक सशस्त्र बल (पीएसी) की 44वीं बटालियन में तैनात जवान ने दावा किया कि वह रात में सो नहीं पाता, क्योंकि उसकी पत्नी उसके सपनों में आती है, उससे झगड़ा करती है, उसकी छाती पर बैठती है और उसका खून पीने की कोशिश करती है.
उन्होंने आगे कहा कि इस परेशान करने वाले अनुभव की वजह से वह सो नहीं पाते हैं और उनके दैनिक जीवन में तनाव पैदा हो जाता है.
पीएसी कांस्टेबल की यह अजीबोगरीब प्रतिक्रिया उस नोटिस के जवाब में आई है, जो उसे काम पर देर से पहुंचने और सुबह की ड्यूटी ब्रीफिंग में अनुपस्थित रहने के लिए मिला था.
नोटिस में अनुचित वर्दी पहनने और दाढ़ी बनवाए बिना काम पर आने का कारण भी पूछा गया था. पीएसी जवान को जारी किए गए वायरल पत्र में लिखा है, 16 फरवरी को सुबह 9 बजे आपको प्रभारी बटालियन कमांडर द्वारा ड्यूटी ब्रीफिंग में शामिल होना था.
पत्र के जवाब में मेरठ स्थित 44वीं बटालियन पीएसी में तैनात पीएसी जवान ने कहा कि वह वैवाहिक विवाद में उलझा हुआ है, जिससे उसका काम पर ध्यान केंद्रित करने की क्षमता प्रभावित हो रही है.
उन्होंने लिखित जवाब में आगे कहा कि उनकी पत्नी सपनों में उन्हें परेशान करती है, उनका खून पीती है और उन्हें सोने नहीं देती.