पायलट ने पूरे दिन उड़ाई फ्लाइट, लैंडिंग के वक्त गियर बॉक्स में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ गए होश, कांप जाएगा कलेजा
ऐसा ही कुछ हुआ फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर. जहां एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया और देखने वालों के कलेजे कांप गए.
दरअसल, सोमवार रात साढ़े 11 बजे एक तकनीशियन को लैंडिंग गियर के पास कुछ अजीब सी चीज दिखाई दी. इसके बाद पता लगा कि ये तो दो लोग हैं जो गियर में फंसे हुए हैं और शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है.
घटना की सूचना मिलने पर हवाई अड्डे पर हलचल मच गई. यह फ्लाइट सोमवार सुबह 1 बजे जमैका के किंग्सटन से उड़ान भरकर न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट पहुंची. वहां से यह साल्ट लेक सिटी और न्यूयॉर्क होते हुए फ्लोरिडा पहुंची थी.
भयंकर ठंड के मौसम में पुलिस ने ये अनुमान लगाया कि यह लोग जमैका से ही लैंडिंग गियर में छिपे होंगे, जिसके बाद फ्लाइट ने जिस ऊंचाई पर उड़ान भरी वहां तापमान माइनस 30 डिग्री रहा होगा, जो इनकी मौत का कारण बना.
फिलहाल शवों की हालत इतनी खराब है कि उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पूरी कोशिश में है कि शवों को पहचान लिया जाए.