Viral Post: मिजोरम के एक स्कूल में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला...एक साथ 8 जोड़ी जुड़वां बच्चों ने लिया एडमिशन
कहते हैं कि दुनिया में एक जैसी शक्ल के कई लोग होते हैं, लेकिन वे एक साथ आपस में कभी नजर नहीं आते. ऐसे में आपने जुड़वां भाई बहनों या जुड़वां सिबलिंग्स की जोड़ी तो देखी ही होगी.
जुड़वां बच्चों को देखना कोई हैरत की बात नहीं होती है, यह एक दम आम सा हो गया है. लेकिन हैरत तब होती है जब एक ही शक्ल के एक, दो या तीन नहीं बल्कि 8 जोड़ी जुड़वां बच्चे आपको दिखाई दे जाएं.
मिजोरम के आइजोल के एक स्कूल में ऐसा ही एक मामला पेश आया है, जिसमें एक साथ 8 जोड़ी जुड़वा बच्चों ने एडमिशन लिया है. इसके बाद यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दरअसल, द असम ट्रिब्यून के अनुसार आइजोल के एक सरकारी स्कूल वेंग प्राइमरी स्कूल से ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक साथ 8 जोड़ी जुड़वां बच्चों ने एडमिशन लिया है.
स्कूल में इतनी बड़ी संख्या में जुड़वां बच्चों का एडमिशन देख हर कोई हैरान है, स्कूल के हेडमास्टर एच लालवेंटलुआंगा ने द असम ट्रिब्यून को बताया, आज सुबह एक स्टाफ मीटिंग के दौरान हमें यह जानकर खुशी हुई कि हमारे पास वर्तमान में अलग अलग कक्षाओं में 8 जोड़ी जुड़वां बच्चे पढ़ रहे हैं.
आपको बता दें कि इन 8 जोड़ी जुड़वां बच्चों में से 2 बच्चे खुद हेडमास्टर के भी हैं, जो कि फिलहाल केजी 1 में पढ़ रहे हैं, और 21 जुलाई को दोनों 5 साल के हो जाएंगे.