फ्लाइट के इमरजेंसी एग्जिट को टॉयलेट दरवाजा समझ शख्स ने दिया धक्का, पैसेंजर्स की निकल गई चीखें
एबीपी लाइव | 10 Nov 2024 07:53 PM (IST)
1
हाल ही में SA Airlink की फ्लाइट में कुछ ऐसा घटा जिसने सभी यात्रियों की चीखें निकलवा दीं. फ्लाइट जोहान्सबर्ग से केपटाउन जा रही थी.
2
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार इस फ्लाइट में एक शख्स इमरजेंसी एग्जिट को टॉयलेट का दरवाजा समझ खोलने लगा. शख्स की इस हरकत से फ्लाइट में बैठे पैसेंजर्स की जान आफत में आ गई.
3
पैसेंजर्स का कहना है कि उस वक्त फ्लाइट के सभी अटेंडेंट दूसरे छोर पर सर्विस में थे, जिसके बाद यात्रियों को ही दखल देकर शख्स को रोकना पड़ा.
4
एक यात्री ने जब बुजुर्ग यात्री से पूछा कि वह इमरजेंसी एग्जिट क्यों खोलना चाहते हैं तो उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि मुझे टॉयलेट जाना है.
5
यह घटना यहीं खत्म नहीं हुई, वापसी की इसी फ्लाइट में भी एक शख्स ने फिर से यही हरकत की, जिससे यात्री घबरा गए और उनकी चीखें निकल गईं.