स्पेस से लौटकर ये अजीब हरकतें कर सकती हैं सुनीता विलियम्स, इन आदतों को छोड़ने में लगेगा वक्त
तो फिर सुनीता विलियम्स के साथ भी ऐसा हो सकता है? हमें पता है आपके जेहन में भी ये सवाल जरूर आ रहा होगा. क्योंकि सुनीता विलियम्स हाल ही में आईएसएस में 90 महीने बिता कर धरती पर लौटी हैं.
आपको बता दें कि धरती पर वापस आने के बाद अंतरिक्ष यात्रियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. क्योंकि लंबे वक्त तक स्पेस में रहने पर उनका शरीर अंतरिक्ष के जीवन का आदी हो जाता है. जिसके चलते चाय पीते हुए कप छोड़ देना, चलते चलते गिर पड़ना और फोन पर बात करते हुए उसे हवा में छोड़ देना शामिल हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि स्पेस में गुरुत्वाकर्षण नहीं होता है, जिसकी वजह वहां हर चीज हवा में ही लटकी रहती है. लेकिन जब धरती पर अंतरिक्ष यात्री आते हैं तो उन्हें गुरुत्वाकर्षण में ढलने में वक्त लगता है.
गुरुत्वाकर्षण में लौटने पर सुनीता विलियम्स को भी इन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि दिमाग यहां के माहौल में ढलने और उसी हिसाब से कमांड देने में वक्त ले सकता है.
सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल है जिसमें बताया गया है कि अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी पर लौटने के बाद भी माइक्रोग्रैविटी की आदतें नहीं छोड़ पाते हैं. इस वीडियो को Black Hole नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो में एस्ट्रोनॉट को स्पीच देते वक्त अचानक गिरते हुए दिखाया गया है. क्योंकि उसने अचानक अपने पांव पर पूरा भार छोड़ दिया जैसा वो अक्सर स्पेस में किया करते थे.