Viral: 10 साल के बच्चे का चश्मा तोड़ा, दांतो का उड़ाया मजाक...डिप्रेशन में आकर कर लिया सुसाइड
सुसाइड आजकल आम हो गया है, जिसे देखो वो छोटी छोटी बातों पर अपनी जान देने लगा है. यहां तक कि अब तो छोटे बच्चे तक इस चीज का शिकार हो रहे हैं.अमेरिका से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,जहां एक 10 साल के बच्चे ने सुसाइड कर लिया.
आजकल स्कूलों में बच्चों को इतना ज्यादा बुली किया जाता है कि वो डिप्रेशन में आ जाते हैं. उन्हें कभी रैगिंग के जरिए तो कभी बॉडी शेमिंग के जरिए चिढ़ाया जाता है, जिससे वो काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं.और गलत कदम उठा बैठते हैं.
मामला अमेरिका के इंडियाना का है, जहां एक बच्चे को उसके चश्में और दांतो को लेकर इतना ज्यादा परेशान किया गया कि उसने सुसाइड कर लिया. बच्चे के मां बाप को यह बात पहले से पता थी कि उनके बच्चे के साथ यह सबकुछ हो रहा है. इसकी शिकायत भी करीब 20 बार स्कूल में की जा चुकी थी.
NBC's WTHR की रिपोर्ट के मुताबिक बीते साल से ही बच्चे को बहुत ज्यादा परेशान किया जा रहा था, रिपोर्ट में बच्चे के पिता की तरफ से लिखा गया कि शुरुआत में वो उसके बच्चे का मजाक बनाते थे,फिर उसके दांतो का मजाक बनाने लगे.
आगे रिपोर्ट में कहा गया कि, इसके बाद बच्चे को स्कूल बस में पीटा गया और बुली करने वाले छात्रो ने उसका चश्मा और बाकी सामान तक तोड़ दिए. जब बच्चे के माता पिता ने इसकी शिकायत स्कूल में की तो वहां की सुप्रिटेंडेंट ने इससे इनकार कर दिया.
इसके अलावा स्कूल के अधिकारियों ने यह स्वीकार किया कि बच्चे के माता पिता से इस बारे में सालभर बात होती रही, बच्चे की मां निकोल के अनुसार उनके बेटे ने लगातार टॉर्चर होने की वजह से अपनी जान दे दी.