अमीर आदमियों को प्यार के जाल में फंसाने की कोचिंग देती है ये लव गुरु, 163 करोड़ रुपये है सालाना आय
लव गुरु तो आपने बहुत देखे होंगे, लव गुरु लोगों को हमेशा सही सलाह देते हैं. प्यार का सही इस्तेमाल करना सिखाते हैं. अपने पति या पत्नी के साथ वफादार कैसे रहना है ये सिखाते हैं. लेकिन यहां मामला है एक अजीब सी लव गुरु का, जो लोगों को ये सिखाती है कि अमीर मर्द से शादी कैसे की जाए.
ये एक विवादित लव गुरु है, जो महिलाओं को सिखाती है कि अमीर आदमी को कैसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर उससे शादी की जाए, इतना ही नहीं, ये विवादित लव गुरु ऐसा करके हर साल 163 करोड़ रुपये तक कमा रही है.
मामला है चीन का, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लव गुरु का नाम ले चुआनकू है. इस महिला ने सोशल मीडिया के जरिए रिलेशनशिप और फाइनेंशियल हेल्प देकर लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता बना ली है.
हालांकि चुआनकू कई बार ऐसी सलाह देती है जिससे विवाद खड़ा हो जाता है. ऐसा कहा जाना गलत नहीं होगा कि इस लव गुरु की सलाह अक्सर विवादों को जन्म देती है. चुआनकू रिश्तों में अनैतिकताएं पैदा करने के लिए लोगों को उकसाती हैं, और महिलाओं को रईस आदमियों को अपने प्यार के जाल में फंसाना सिखाती है.
अपने एक वीडियो में इस लव गुरु ने साफ कहा है कि सभी रिश्ते मूल रूप से पैसों और फायदे के लेन देन पर आधारित होते हैं. हर चीज का उपयोग खुद के फायदे के लिए करना चाहिए.
चुआनकू लाइव-स्ट्रीम के दौरान सलाह देने के बदले 12945 रुपये चार्ज करती है. उसके सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कोर्स की फीस 43,179 रुपये है.