पॉल्यूशन से गिरते लोग, गैस मास्क पर टिकी सांसें और बर्बादी- AI ने दिखाई भविष्य की ये खौफनाक तस्वीरें
एआई ने दिल्ली के इंडिया गेट की तस्वीरें दिखाई जिसमें लोग प्रदूषण के चलते दम तोड़ते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं अगली तस्वीर में एआई ने दिखाया कि अगर हालात जल्द काबू में नहीं किए गए तो लोगों को प्रदूषण के चलते गैस मास्क लगाकर घूमना पड़ सकता है. हालात इतने भयावह हो जाएंगे कि हम सांस भी मुश्किल से ले पाएंगे.
हर तरफ मास्क ही मास्क पहने लोग होंगे और यह मंजर कोरोना से भी ज्यादा भयावह होगा. एआई की भविष्यवाणी है कि ऐसे ही हालात रहे तो जल्द ही लोग प्रदूषण से मरने लगेंगे.
सड़कों पर लोगों को गिरते हुए एआई ने दिखाया है, इसके चलते भविष्य में ऐसा भी दिन देखने को मिल सकता है कि लोग प्रदूषण में बीच सड़क चलते हुए दम तोड़ देंगे.
खासकर दिक्कत बच्चों और बुजुर्गों को आएगी. प्रदूषण उनके कमजोर इम्यून सिस्टम पर सीधे हमला करेगा और उन्हें कैंसर अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों में बदल देगा.