रियल लाइफ लुटेरी दुल्हन! 3 महीनों में कई शादियां कर लूटे 35 लाख रुपये, चालबाजी जान हैरान रह जाएंगे
जी हां, हम बात कर रहे हैं चीन की. जहां साउथ-वेस्ट एरिया में ऐसी मैचमेकिंग कंपनी को पुलिस ने अपने शिकंजे में लिया है जो पहले तो अविवाहित पुरुषों से पैसे ठगकर उन्हें शागी का लालच देती, फिर फ्रॉड दुल्हन देकर और पैसे ठग लेती.
कंपनी अविवाहित लोगों की जिन महिलाओं से शादी करवाती थी, वो महिलाएं भी इन लोगों के साथ कुछ महीने रहकर घरेलू हिंसा के आरोप में पैसे ठग कर भाग जाती थी.
इस तरह की और भी कंपनियों के खुलासे के पीछे पुलिस लगी हुई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन महिलाओं ने पिछले तीन महीनों में 3 लाख युआन यानी करीब 35 लाख रुपये अलग अलग लोगों से ठग लिए हैं.
रेड स्टार न्यूज की अगर मानें तो अदालत ने इस घटना से जुड़े 50 से ज्यादा मामलों को सुलझाया है. इन कंपनियों ने ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए हुआगुओयुआन में शानदार और आलीशान ऑफिस भी किराए पर लिए हुए हैं.
कंपनी के लोग दूर दराज के ऐसे लोगों को निशाना बनाते थे जो शादी न होने को लेकर परेशान रहते थे. इसके अलावा पैसे की मोहताज और अकेले रहने वाली महिलाओं को दुल्हन बनाने के लिए अपनी कंपनी में भर्ती किया करते थे.
इस तरह की शादियों को फ्लेश वेडिंग कहा जाता है. जिसमें या तो दुल्हन भाग जाती है या फिर माल लेकर गायब हो जाती है, इसके बाद अलग अलग तरीकों से तलाक लेने के लिए दबाव बनाती है.