शख्स सूंघता था पड़ोसियों के जूते, पुलिस ने किया गिरफ्तार और हो गई जेल, जानिए अजीब मामला
एक शख्स को 8 अक्टूबर को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि वह अपने पड़ोसियों के जूते सूंघा करता था. मामला थेसालोनिकी से करीब 15 किलोमीटर दूर एक छोटे से शहर का है. जहां शख्स को लोगों ने अपने यार्ड में जूते सूंघते पकड़ा.
जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी शिकायत दी. पुलिस ने लोगों की शिकायत पर शख्स को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. ऑडिटी सेंट्रल वेबसाइट के मुताबिक एकल-सदस्यीय दुष्कर्म न्यायालय ने तीन साल के प्रोबेशन के साथ उसे एक महीने की सजा सुनाई.
पड़ोसियों का कहना है कि उसने कोई गंभीर कृत्य नहीं किया है, लेकिन फिर भी उसका रोज रोज जूते सूंघना हमें परेशान कर रहा था, जिसके बाद हमें पुलिस को शिकायत करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
28 साल के इस शख्स ने अदालत से कहा कि मुझे खुद को नहीं मालूम मैं यह सब काम कब से करने लगा. मैं बहुत शर्मिंदा हूं और निराश महसूस कर रहा हूं.
अपराधी शख्स ने अपने इस कृत्य को स्वीकार किया और अदालत और लोगों से माफी मांगी. जिसके बाद उसे सजा में छूट दे दी गई और हल्की फुल्की सजा से दंडित किया गया.