सालों बाद शहर के नजदीक दिखा दुर्लभ पोलर बियर, पुलिस ने मार दी गोली
दुनिया से विलुप्त यानी खत्म होते जा रहे जानवरों को एक तरफ जहां सरकार अभ्यारण बनाकर संरक्षित करने का काम कर रही है, तो वहीं आइसलैंड की पुलिस ने विलुप्त हो चुके भालू को नजर आने पर गोली मार दी.
जिस भालू को गोली मारी गई, वह 2016 के बाद से अब जाकर आइसलैंड में देखा गया था. नौवीं शताब्दी के बाद से आइसलैंड में केवल 600 बार ही भालू देखे गए हैं जो कि काफी ज्यादा रेयर है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमने एक दुर्लभ पोलर भालू को गोली मारकर खत्म कर दिया, जिसे हमने एक सुनसान आइसलैंडिक समुदाय के केबिन के बाहर देखा था, क्योंकि उन्हें लग रहा था कि यह उनके लिए खतरा है.
वेस्टफॉर्ड्स पुलिस प्रमुख हेल्गी जेनसन ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि पुलिस ने पहले पर्यावरण एजेंसी से इसको लेकर बातचीत की. बातचीत करने के बाद, भालू को गुरुवार दोपहर आइसलैंड के उत्तर-पश्चिम में मार दिया गया, क्योंकि पर्यावरण एजेंसी ने भालू की जगह बदलने से इनकार कर दिया था.
जेनसन ने एपी से कहा, यह ऐसा कुछ नहीं है जो हम करना पसंद करते हैं. इस मामले में, भालू एक समर हाउस के बहुत करीब था. वहां एक बूढ़ी औरत थी. जेनसन के अनुसार, मालकिन, जो अकेली थी, डर गई और उसने खुद को ऊपर की मंजिल पर बंद कर लिया.
भालू को लेकर इलाके के लोग दहशत में आ गए थे, जिसके चलते उन्होंने पुलिस से इस डर को दूर करने की बात कही. जब हर तरफ से कोई रास्ता नजर नहीं आया तो पुलिस ने भालू को गोली मार दी.