इसे ले लिया तो हो जाएंगे अमर! शख्स बेच रहा उम्र रोकने वाला प्लाज्मा, इतनी है कीमत
सोशल मीडिया पर इस प्लाज्मा को बेचने के लिए शख्स ने तस्वीर भी पोस्ट की है और इच्छा जताई है कि वो इस बैग को दान कर दे.
ब्रायन जॉनसन नाम का ये शख्स एंटी एजिंग है. यह करोड़पति शख्स थेरेपी के लिए अपने 17 साल के बेटे के प्लाज्मा इस्तेमाल कर रहा है.
यह वही करोड़पति शख्स है जिसने अपने 17 साल के बेटे टैल्मेज और 70 साल के पिता रिचर्ड को दुनिया के पहले बहु पीढ़ी प्लाज्मा एक्सचेंज में शामिल किया था.
इस प्रक्रिया में पहले टैल्मेज के शरीर से एक लीटर खून निकाला जाता था, जिसे प्लाज्मा, रेड ब्लड सेल्स और व्हाइट ब्लड सेल्स और प्लेटलेट्स में बांटा जाता था. फिर जॉनसन इसे अपने बेटे के प्लाज्मा शरीर में इंजेक्ट करवाते थे, जिससे उनकी उम्र संबंधी क्षति को कम किया जा सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद लोगों ने जब जॉनसन से इस प्लाज्मा की कीमत पूछी तो जॉनसन ने बताया कि वह इसे मुफ्त में दान कर देंगे.
इस प्लाज्मा बैग के साथ जॉनसन ने अपने अकाउंट @bryan_johnson से शेयर किया है, जिसके बाद यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स की बाढ़ ला दी है.