चर्चा में है पाकिस्तान की ये मॉडल, जिसे लोग कह रहे- सानिया मिर्जा की कभी बराबरी नहीं कर सकती
पाकिस्तानी सुपर मॉडल आयशा ओमर को घर तोड़ने वाली का खिताब दिया जाता है. खबरें हैं आयशा की वजह से सानिया मिर्जा की शादी टूटी है.
इन दिनों आयशा को भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक के रिश्ते में आई दरार का मुख्या कारण बताया जा रहा है.
फिलहाल अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सुपर मॉडल आयशा उमर तेजी से सुर्खियां बटोर रही हैं. इसके साथ ही उनकी शोएब मलिक के साथ ली गई रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं.
पाकिस्तान की सुपर मॉडल आयशा उमर अपने कातिलाना अंदाज के लिए जानी जाती हैं. पाकिस्तान में हर कोई दीवाना है.
आयशा पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश एक्ट्रेस आयशा ओमर पेशे से मॉडल हैं.
आयशा 41 साल की होने के बावजूद उन्होंने खुद को काफी फिट रखा है. इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरें इस बात की गवाही देती हैं.
सानिया और शोएब के रिश्ते में आई दरार का मुख्य कारण आयशा को माना जा रहा है. इसके साथ ही उन्हें घर तोड़ने वाली का खिताब दिया जा चुका है.
दरअसल आयशा और शोएब मलिक ने साल 2021 में बोल्ड फोटोशूट करवाया था, इस दौरान शोएब और आयशा एक-दूसरे की बाहों में लिपटे हुए नजर आए थे.
फिलहाल पाकिस्तान की सबसे महंगी एक्ट्रेस होने के बाद भी उनका खुद का एक यूट्यूब चैनल भी है.
आयशा ने साल 2015 की फिल्म 'कराची टू लाहौर' से डेब्यू किया था वह, 'जिंदगी गुलजार है' में भी नजर आई थीं.
आयशा ने म्यूजिक एलबम चलते चलते और खामोशी के लिए सर्वश्रेष्ठ एल्बम का लक्स स्टाइल' अवॉर्ड अपने नाम किया है.
एक्टिंग और मॉडलिंग के अलावा आयशा एक बेहतरीन शो होस्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने सीएनबीसी पाकिस्तान और मॉर्निंग शो 'ये है मेरा' को होस्ट किया है.
आयशा को साल 2019 में वारसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन द्वारा 'तमघा-ए-फखर-ए-पाकिस्तान' से सम्मानित किया गया था.