'मैं जी रहा हूं, मैं लिवर हूं...', स्टार किड्स के चहेते Orry के बयान का लोगों ने निकाला गलत मतलब, यूं लिए मजे
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 22 Nov 2023 07:26 PM (IST)
1
कई यूजर्स ने ओरी पर मीम्स शेयर किए हैं और उनपर मजाकिया अंदाज में तंज कसा है.
2
हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया हैस जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
3
दरअसल, हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में ओरहान अवत्रामणि ने कहा कि मैं जीवन जी रहा हूं, इस लिए मैं लिवर हूं.
4
ओरी ने कहा कि मैं खुद पर काम कर रहा हूं. हालांकि लोगों ने इसका दूसरा मतलब निकाला और ओरी को ट्रोल करने लगे.
5
ओरी के इस बयान पर लोगों ने अपने अपने तरीके से रिएक्शन दिया है. वहीं, एक्स पर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.