Optical Illusion: इस तस्वीर में छुपा हुआ है शेर, 8 सेकंड्स में ढूंढने का है चैलेंज
कभी कभार सोशल मीडिया के जरिए आपके पास ऐसी तस्वीर भी पहुंच जाती हैं. जिनके अंदर पहेलियां होती हैं. यानी वह देखने में सिर्फ तस्वीर नहीं होती. उनके पीछे कोई पहेली छुपी होती है. जिसको हल करने के लिए जब दिमाग बैठता है तो हिल जाता है.
इंटरनेट पर कई बार ऐसी तस्वीर आपको देखने को मिलती है. जिसमें कोई मीनिंग छुपी हुई होती है या कोई चीज छुपी होती है. ऐसी तस्वीर है आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. और जब आप दिमाग का इस्तेमाल करते हैं तब आपको तस्वीर के पीछे छुपी हुई चीज नजर आ जाती है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की जो तस्वीर इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें एक पार्क दिखाई दे रहा है. पार्क में कुछ परिवार बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं आसपास जानवर दिखाई दे रहे हैं.
इन्हीं जानवरों के बीच, इन्हीं लोगों के बीच इस पार्क में कहीं पर एक शेर भी छुपा हुआ है. यकीन मानिए आप 10 बार भी इस तस्वीर को तब भी आपके शेर को नहीं ढूंढ पाएंगे. क्योंकि शेर तस्वीर में ऐसी जगह छुपा हुआ है. उसे ढूंढने के लिए आपको बेहद बारीकी से तस्वीर को देखना होगा
हम आपको तस्वीर में छुपे हुए शेर को ढूंढने के लिए आपके पास 8 सेकंड का समय देते हैं. 8 सेकंड हैं आपके पास खुदको जीनियस साबित करने के लिए.
8 सेकंड पूरे हो गए हैं लेकिन अभी भी आप शेर को बस ढूंढ ही रहे हैं. तो रुकिए हम आपकी मदद करते हैं. दरअसल शेर नीचे पार्क की और नहीं बल्कि ऊपर पेड़ पर है. आपकी सहूलियत के लिए हमने उस पर लाल घेरा भी बना दिया है.