Optical Illusion: इस तस्वीर में आर्टिस्ट ने कर दी बड़ी गलती, पैनी नजर वाले 10 सेंकेंड में खोजकर निकालें
एबीपी लाइव | 07 Mar 2024 03:30 PM (IST)
1
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
2
लोगों को खोजकर निकालना है कि इस फोटो में ऑरकिटेक ने एक बड़ी गलती कर दी है.
3
इस तस्वीर से गलती खोजकर निकालने के लिए 10 सेकेंड का समय दिया गया है.
4
यदि आपने 10 सेकेंड में गलती ढूंढ ली तो आप बुद्धिमान कहलाएंगे.
5
इसका सही जवाब जवाब पेड़ पर एक साथ लगे फल और फूल हैं. ऐसा मुमकिन नहीं है कि फल और फूल एक ही पेड़ पर हों.