Optical Illusion: इस तस्वीर में हाथी की हो रही है जासूसी, 10 सेकंड में ढूंढ के बताइये
इस तरह की तस्वीरों को देखने से दिमाग का आईक्यू लेवल का पता लगता है. इससे आपके सोचने की क्षमता भी बढ़ती है. इन तस्वीरों की गुत्थी सुलझाना आसान काम नहीं है.
ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. जो आपकी नजरों को भ्रम की स्थिति में डाल देती हैं. यानी आपको देखने से लगता कुछ और है लेकिन होता कुछ और है. इन तस्वीरों में बहुत से अनसुलझे पहलू छुपे होते हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक हाथी खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके आसपास एक खेत जैसा नजारा दिख रहा है. वहीं पीछे घर नजर आ रहा है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की वायरल हो रही तस्वीर में हाथी के साथ एक और जानवर छुपा हुआ है. जो कि आपको आसानी से बिल्कुल भी नहीं दिखेगा. आप दिमाग दौड़ाएंगे और पैनी नजर से देखेंगे. तब जाकर आपको वह दिखाई देगा.
कौन है हाथी के अलावा इस तस्वीर में छुपा दूसरा जानवर. इस रहस्य को पता लगाने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है. 10 सेकंड में आपने पता लगा लिया तो आप अपने आप को जीनियस कहना शुरू कर दीजिए.
लेकिन 10 सेकंड बीत जाने पर भी आप अब तक पता नहीं कर पाए हैं. तस्वीर के किस हिस्से में दूसरा कौन सा जानवर है. तो बता दे इसमें एक घोड़ा छुपा हुआ है. जिसपर हमने लाल कलर का एक सर्किल बना दिया है. ताकि आप देख सकें.