Optical Illusion: तस्वीर में छुपा हुआ है एक चश्मा, ढूंढने के लिए चाहिए बाज़ सी नजर, दम है तो बताएये
पहली बार देखने में यह तस्वीरें आपको सामान्य दिखाई देती हैं. लेकिन हकीकत में इनकी सच्चाई कुछ औऱ ही होती हैं. इन्हें समझने के लिए आपका दिमाग का खूब इस्तेमाल करना पड़ता है.
इन तस्वीरों में सामान्य तौर पर देखने से सब नाॅर्मल दिखाई देता है. लेकिन जब ध्यान से देखते हैं तब सच्चाई सामने आती है.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में एक ऑब्जेक्ट छुपा हुआ है. जो आसानी से आपको दिखाई नहीं देगा.
वायरल है रही इस तस्वीर में एक क्लासरूम दिखाई दे रहा है. जिसमें आपको एक टीचर और कुछ बच्चे दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच कहीं एक चश्मा छुपा है.
आपके पास छुपे हुए चश्में को ढूंढने के लिए 5 सेकेंड का समय है. अगर आपकी नजरें बाज़ जैसी होनी चाहिए. तो लगाइये दिमाग और ढूंढिए.
अगर अभी भी आप नहीं ढूंढ पाए हैं तो हम बताते हैं. तस्वीर में पहले बच्चे के पीछे बैठे हुए बच्चे की बेंच के नीचे देखिए आपको चश्मा दिख जाएगा.