Optical Illusion : सब्जियों के इस ढ़ेर में गाजर ढूंढ कर बताइए, 10 सेकेंड में पता कर लिया तो सैल्यूट है आपको
इन तस्वीरों को समझने के लिए आपका तेज दिमाग और पैनी नजर दोनों होना बेहद जरूरी है. वरना आप सामान्य लोगों की तरह ही तस्वीर में छुपे राज को ढूंढने से रह जाएंगे.
ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. यानी की दृष्टि भ्रम ऐसी तस्वीर है जो देखने के बाद आपकी दृष्टि को भ्रम में डाल दें. यानि कि आप समझ ही ना पाए असल में क्या दिख रहा है और हकीकत में क्या चीज है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की इंटरनेट पर आए दिन कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. जिन्हें देखने के बाद आप उनमें छुपी हुई चीजों को नहीं ढूंढ पाते हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें एक खूब सारी सब्जियां दिखाई दे रही हैं. लेकिन इन्हीं सब्जियों के बीच में कहीं कुछ गाजर भी छुपी हुई हैं. जो कि आसानी से आपको दिखाई नहीं देगी.
उन छुपी हुई गाजरों को ढूंढने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय है. अगर आप इस दौरान उन गाजरों को ढूंढ लेते हैं तो आपकी पैनी नजर को सलाम है.
लेकिन 10 सेकंड के बाद भी आप उन गाजरों को नहीं ढूंढ पाए हैं. तो कोई बात नहीं हम बताते हैं. हमें तस्वीर के सस्ते को काले रंग के गोले से मार्क कर दिया है ताकि आप आराम से देख सकें.