Optical Illusion: इस तस्वीर में कहां छुपा है भालू, 10 सेकेंड में ढूंढकर दिखा दिया तो मान जाएंगे आपको
इंटरनेट पर अक्सर ही ऐसी तस्वीर है वायरल होती हुई दिखाई देती हैं. जिनकी हकीकत आंखें समझ नहीं पाती ऐसी तस्वीरें दिखने में कुछ और होती हैं. लेकिन इनमें कुछ और भी छुपा होता है जो आसानी से समझ में नहीं आता.
ऐसी तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है. यानी की दृष्टि भ्रम. वह तस्वीरें जो आपकी नजरों को धोखे में डाल दें. ऐसा कहते हैं ऐसी तस्वीरें को खेल से दिमाग तेज होता है.
इन दिनों भी सोशल मीडिया पर ऑप्टिकल इल्यूजन की ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसे पहली बार में देखने पर उसके अंदर छुपा हुआ राज समझ में नहीं आता.
इस तस्वीर में एक शिकारी बर्फीली जगह पर अपनी बंदूक लिए बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. शिकारी के अलावा तस्वीर में एक भालू भी छुपा हुआ है. जो कि आपको आसानी से दिखाई नहीं देगा. उसे देखने के लिए आपको दिमाग को बड़े ही ध्यान से इस्तेमाल करना होगा.
तस्वीर में छुपे हुए भालू को ढूंढने के लिए आपके पास 10 सेकंड का समय. अगर आप 10 सेकंड के अंदर तस्वीर में छुपा हुआ भालू ढूंढ लेते हैं. तो आप जीनियस हैं.
लेकिन 10 सेकंड के अंदर आप नहीं ढूंढ पाते हैं तो घबराइये मत. हम बताते हैं तस्वीर के जिस हिस्से में भालू है उसे हिस्से को हाईलाइट कर दिया गया है. आप आसानी से उसे देख सकते हैं. अब सोचिए कि क्या आपकी निगाह वहां गई थी.