Optical Illusion: 5008 की फौज में छुपा है एक 5000, आइंस्टीन जैसे दिमाग वाले ही ढूंढ पाएंगे
इस प्रकार की तस्वीर आपकी आंखों को भ्रम की स्थिति में डाल देती हैं. इसीलिए इस तरह की तस्वीरों को ऑप्टिकल इल्यूजन कहा जाता है.
ऑप्टिकल इल्यूजन की इन तस्वीरों अक्सर कई राज छुपे हुए होते हैं. जो कि आसानी से देखने पर आपको नहीं दिखाई देते. इस तरह की तस्वीरों से दिमाग भी तेज होता है. और इन तस्वीरों के माध्यम से किसी का आईक्यू लेवल टेस्ट किया जा सकता है.
सोशल मीडिया के दौर में लोग दिमाग से जुड़ी एक्सरसाइज नहीं करते. ऐसे में दिमाग को काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाता. इसलिए इस तरह की तस्वीर दिमाग लिए काफी अच्छी साबित होती हैं.
ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में 5008 के कई झुंड नज़र आ रहे हैं. लेकिन उन्हें के बीच में एक 5000 भी छुपा हुआ है. जो आसानी से आपको नहीं दिखेगा.
5008 की भीड़ में 5000 को ढूंढने के लिए आइंस्टीन जैसा दिमाग चाहिए. इसके लिए आपके पास 5 सेकंड का वक्त है. तो चलिए स्टार्ट कीजिए.
5 सेकंड हो गए और आप अभी भी 5000 को नहीं ढूंढ पाए हैं. तो घबराइए मत हमने तस्वीर के उस हिस्से को काले रंग के घेरे से मार्क कर दिया है. आप उसे आराम से देख सकते हैं.