Optical Illusion: भूतों के बीच छिपा है एक भालू, पैनी नजर वाले 8 सेकेंड दे पाएंगे जवाब?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 13 Dec 2023 04:03 PM (IST)
1
सोशल मीडिया पर कई बार दिमाग घुमा देने वाली तस्वीरें वायरल होती हैं. इस तस्वीर में भी भूतों के बीच एक भालू छिपा है. लेकिन इसी फोटो इस फोटो में भालू ढूंढना आसान नहीं है.
2
तस्वीर में कई सारे भूत वाले चेहरे नजर आ रहे हैं.
3
इन चेहरों के बीच भालू का भी चेहरा बनाया गया है.
4
कई लोग इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए हैं.
5
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है.
6
अगर आपने इसका जवाब निकाल लिया है तो आप वाकई जीनियस हैं.