1 करोड़ से ज्यादा की लैंड क्रूजर से चलते हैं ये सफेद कुर्ता पजामा पहनने वाले नेता, सिद्धू से लेकर राजा भैया तक शामिल
राजनेता चुनावों में अपनी जीत के लिए खूब मोटी रकम खर्च करते हैं. कई बार आपने इन्हें चुनाव प्रचार के दौरान या फिर संसद में आते जाते चमचमाती हुई गाड़ियों में देखा होगा. देश में तमाम ऐसे बड़े नेता है जिन्हें लैविश गाड़ियों के कलेक्शन का शौक है. आगे कि स्लाइड्स में जानिए उन नेताओं के बारे में जिनके पास करीब 1 करोड़ रुपये की लैंड क्रूजर कार है.
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजा भैया यूपी में कुंडा से विधायक हैं. राजा भैया के हलफनामे में बताया गया है कि टोयोटा की लैंड क्रूजर कार है.
राजा भैया ने इस कार की कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई थी. राजा भैया से जुड़ी दिलचस्प बात ये है कि उनकी हर गाड़ी का नंबर 0001 है.
नवजोत सिंह सिद्धू को भी लैविश लाइफस्टाइल का खासा शौक है. चुनाव आयोग को दी जानकारी में उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास लैंड क्रूजर कार है.
उत्तर प्रदेश में कैसरगंज से बीजेपी के लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पास भी टोयोटा की लैंड क्रूजर है.
प्रताप सरनाईक महाराष्ट्र में ओवाला माजीवाद से शिवसेना के विधायक हैं जो अपनी 1.35 करोड़ की लैंड क्रूजर से चलते हैं.