नाना, साली और बाप... भारत में हैं ऐसे अजीब नाम वाले रेलवे स्टेशन
तब से ही यह डायलॉग दुनिया में अलग-अलग जगह पर अलग-अलग रेफरेंस में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अगर गौर किया जाए तो वाकई नाम में क्या रखा है. आदमी की पहचान उसके काम से होती है.
लेकिन दुनिया में बोलचाल की भाषा में किसी का क्या काम है. उसे उस हिसाब से नहीं संबोधित किया जाता. चीजों की विशेषताओं को अलग करने के लिए नाम भी जरूरी होता है.
आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका नाम सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इनमें से बहुत से नाम आप रोजमर्रा में इस्तेमाल करते होंगे. लेकिन रेलवे स्टेशन के भी यह नाम होंगे आपने बिल्कुल नहीं सोचा होगा.
राजस्थान के पाली जिले में एक 'नाना' नाम का रेलवे स्टेशन है. नाना भारत में मम्मी के पापा को कहा जाता है. लेकिन रेलवे स्टेशन का भी है नाम नाना होगा आखिर ऐसा किसने सोचा होगा.
भारत में पुरुष अपनी पत्नी की बहन को साली कहता है. लेकिन राजस्थान के जयपुर जिले में साली नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है. यह उत्तर पश्चिम रेलवे पर है.
राजस्थान में इस तरह के अजीब नाम के एक-दो ही स्टेशन नहीं है. बल्कि एक और स्टेशन है. राजस्थान के जोधपुर जिले में बाप नाम का रेलवे स्टेशन है. इसके सबसे नजदीक बड़ा स्टेशन जोधपुर जंक्शन है.
मध्य प्रदेश में भी ऐसे ही एक अजीब तरह के नाम का रेलवे स्टेशन है. लड़कियां अपनी दोस्तों को सहेली कहती हैं. लेकिन मध्य प्रदेश में सहेली नाम का एक रेलवे स्टेशन भी है. जो होशंगाबाद जिले में पड़ता है.