In Photos: मॉडल ने 2.50 करोड़ रुपये लगाकर करवाई प्लास्टिक सर्जरी लेकिन हो गया 'खेल', अब रिन्यू नहीं हो रहा ड्राइविंग लाइसेंस
दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें अपना चेहरा बिल्कुल पसंद नहीं है. लोग उसे और बेहतर बनाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी के साथ-साथ पूरे शरीर का भी ट्रांसफॉर्मेशन कर लेते हैं.
हालांकि इसकी वजह से कई बार लोगों को भारी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.
हाल ही में ब्राजिल की एक मॉडल डेनिस रोका (Denise Rocha) ने भी प्लास्टिक सर्जरी से अपना चेहरा बदल डाला.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, डेनिस पहले एक वकील थीं. उनके ग्लैमर को देखते हुए लोगों ने उन्हें ‘दुनिया की सबसे हॉट वकील’ बताया था. डेनिस ने सर्जरी के लिए 2.50 करोड़ रुपये खर्च कर दिए लेकिन अब उनका ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू ही नहीं हो पा रहा.
डेनिस ने बताया कि वह अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने के लिए गई हुईं थीं. लेकिन अधिकारियों ने चेहरा पहचानने से इनकार कर दिया.
अधिकारियों का कहना है कि डेनिस के मौजूदा चेहरे से बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा, इसलिए लाइसेंस रिन्यू नहीं हो सकता.