Met Gala: मेट गाला में हर बार दिखती हैं अतरंगी ड्रेसेस, पिछले कुछ सालों में ये पांच तस्वीरें हुईं वायरल
मेट गाला इवेंट हर सेलेब के लिए बेहद खास होता है. इस साल यानी 2024 में मेट गाला 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया गया था.
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने मिंट ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि सब्यसाची ने इस साड़ी को डिजाइन किया था.
2019 मेट गाला में एक फैन ने लाना कोंडोर की गुलाबी रंग की ड्रेस कॉपी की थी. यह ड्रेस इतनी खूबसूरत थी कि हर किसी का दिल इस पर आ गया था. ये ड्रेस काफी वायरल हुई थी.
2021 मेट गाला में हैरिस रीड की ड्रेस पहन कर इमान रेड कार्पेट पर पहुंची थी. उन्होंने सुनहरे धागों से बना कई परतों वाला पंखे जैसा घाघरा पहना था.
2022 मेट गाला में ब्लैक लिवली ने लोगों को चौंका दिया था. उन्होंने गुलाबी रंग का खूबसूरत वर्साचे गाउन पहना था. जिसमें वे राजकुमारी की तरह लग रही थीं.
बात करें 2023 मेट गाला की तो जैरेड लेटो ने अपने शानदार आउटफिट से लोगों का दिल जीत लिया था. उन्होंने व्हाइट बर्मी बिल्ली चौपेट से इंस्पायर कैटसूट पहना था.