एक्सप्लोरर
शख्स ने कंपनी के साथ किया 10 करोड़ का घोटाला, खर्चों की जानकारी जान माथा पकड़ लेंगे आप
32 साल के मुकेश पर 40 लाख के दो लोन चल रहे थे. जिसमें से एक 30 लाख का क्रिकेट सट्टा भी था जिसमें वो हार गया था.
शख्स ने कंपनी में किया 10 करोड़ रुपये का घोटाला
1/6

शौक पूरे करने हैं? शादी करनी है? तो सबसे सीधा रास्ता है जो मुंबई के एक शख्स ने लोगों को करके दिखाया है. लेकिन अब उस शख्स को लेने के देने पड़ गए हैं. राज मुकेश नाम के शख्स ने अपनी ही कंपनी को 10 करोड़ 60 लाख का चूना लगा डाला.
2/6

मामला है मुंबई का. राज ट्राइडेंट क्रिएशन नाम की एक कंपनी में सीनियर पोजिशन पर काम कर रहे मुकेश नाम के अधिकारी ने अपनी ही कंपनी के साथ 10 करोड़ 60 लाख का घोटाला कर डाला. इस घोटाले को आरोपी ने बिलों को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने और क्लाइंट से कमिशन खाकर अंजाम दिया.
3/6

कंपनी की ओर से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया कि राज ने 2016 से लेकर 2022 तक 55 क्लाइंट के साथ मीटिंग की और हर बिल में 10 से 15 प्रतिशत का फेरबदल कर घोटाला किया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि उसने शौक पूरे करने और लोन चुकाने के लिए इस तरह का कदम उठाया.
4/6

शख्स ने इन पैसों का इस्तेमाल शादी करने, हनीमून मनाने, और कई तरह के दूसरे शौक पूरे करने के लिए किया. खुलासा उस वक्त हुआ जब इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने एक पुराने मामले में चार्जशीट फाइल की.
5/6

32 साल के मुकेश पर 40 लाख के दो लोन चल रहे थे. जिसमें से एक 30 लाख का क्रिकेट सट्टा भी था जिसमें वो हार गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स ने घोटाला करने के लिए अपनी बहन, दोस्त और पत्नी के खातों का उपयोग किया.
6/6

इसके बाद राज ने बचे हुए पैसों से शादी कर ली जिसमें उसने 16 लाख रुपये खर्च कर डाले. 15 लाख आरोपी ने शेयर मार्केट में डाल दिए तो 3.5 लाख रुपये अपने हनीमून पर खर्च कर दिए.
Published at : 06 Jul 2024 09:48 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
























