अजीब लोग हैं भाई! यूट्यूब देख शख्स ने खुद कर लिया पेट का ऑपरेशन, हो गई ऐसी हालत
सोशल मीडिया पर Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें दावा किया गया कि मथुरा निवासी एक शख्स ने यूट्यूब देखकर ही अपना ऑपरेशन कर डाला.
शख्स ने ऑपरेशन के बाद प्लास्टिक के धागे से खुद ही 11 टांके लगा लिए, जिसके बाद उसे तेज दर्द हुआ और शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल ले जाने पर शख्स से समस्या पूछी गई तो डॉक्टर उसके ऑपरेशन की कहानी जानकर दंग रह गए. हालांकि फिर शख्स को उपचार दिया गया. मामला कब है अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है.
शख्स ने ऑपरेशन के लिए पास ही मेडिकल कॉलेज से जरूरी उपकरण खरीदे जिसमें ब्लेड, बेहोशी का इंजेक्शन, टांके लगाने की सुईं और बाकी उपकरण शामिल थे.
ये पहला मामला नहीं है जब किसी शख्स ने यूट्यूब देखकर इस तरह की हरकत की हो, इससे पहले भी कई लोगों ने सोशल मीडिया से देखकर खुद का ऑपरेशन कर लिया.
सोशल मीडिया यूजर्स भी मामला जान हैरान रह गए, जिसके बाद एक यूजर ने लिखा...अरे बाप रे कैसे लोग हैं इस दुनिया में. एक और यूजर ने लिखा...कितने तेजस्वी लोग हैं इस घर में.