मैट्रिमोनियल वेबसाइट नहीं खोज पाई परफेक्ट दुल्हन तो भड़का शख्स, वसूल लिया इतना जुर्माना
केरल के रहने वाले एक शख्स ने मैट्रिमोनी वेबसाइट को अपना बायोडाटा दिया था कि वह उसके लिए लड़की खोजेगी. शुरुआत में शख्स से बड़े-बड़े वादे किए गए लेकिन बाद में वेबसाइट की ओर से आनाकानी होने लगी.
शख्स ने उपभोक्ता न्यायालय में मैट्रिमोनी वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की और कहा कि उसे जिन सुविधाओं के बारे में बताया गया था वेबसाइट की ओर से वो पूरा नहीं किया गया.
इसके अलावा शख्स ने वेबसाइट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के रिव्यू भी अदालत में पेश किए जिससे कि शख्स का केस और ज्यादा मजबूत हो गया.
मैट्रिमोनी वेबसाइट ये बताने में नाकाम रही कि उसने ग्राहक से किए गए वादों को पूरा किया है, जिसके बाद वेबसाइट पर 25000 रुपये शख्स को अदा करने का आदेश निकाला गया. इसके अलावा केरल मैट्रिमोनी को शिकायतकर्ता को कानूनी खर्च के पैसे भी देने होंगे.
शख्स ने अदालत में यह भी बताया कि केरल मैट्रिमोनी वेबसाइट के एक प्रतिनिधि ने उससे मुलाकात कर 4100 रुपये भरने को कहा. शख्स के पक्ष में यह फैसला जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम (DCDRC) ने सुनाया है.