4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स
राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की मौत के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया, लेकिन चिता पर लिटाने के दौरान उसकी धड़कन लौट आई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके बाद आसपास मौजूद लोग डर गए. हालांकि, इस दौरान आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर शख्स को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इस समय संबंधित शख्स का इलाज चल रहा है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस शख्स का नाम रोहिताश बताया जा रहा है. दरअसल इससे पहले डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम के बाद रोहिताश को मृत घोषित कर दिया. साथ ही तकरीबन 4 घंटे तक शव को डीप फ्रीज में रखा गया, लेकिन इसके बाद चमत्कार से हर कोई हैरान है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, जिला कलेक्टर ने फौरन अधिकारियों को अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए और घटना की जानकारी जयपुर में विभाग के आला अफसरों तक पहुंचाई गई. इलाके के तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक अधिकारिता विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूरी रिपोर्ट तलब की है और एक जांच समिति का गठन भी किया है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)