यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि दुनिया में कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने रिश्तेदारों के शवों को कब्र से निकाल कर उनके कंकाल के साथ डांस करते हुए जश्न मनाते हैं. जी हां, जानकर आपको भी हैरानी हो रही होगी.
यह अजीब रस्म मेडागास्कर के एक खास समुदाय मालगासी का हिस्सा है. इस परंपरा के तहत कब्र से लोगों के अवशेषों तो निकाल कर उनके साथ डांस करना शुभ माना जाता है. यह परंपरा काफी ज्यादा पुरानी है.
आपको बता दें कि जैसे ही इस रस्म का वक्त आता है, आसपास के इलाकों के कब्रिस्तान अस्त व्यस्त हो जाते हैं और इस दौरान कोई अनजान शख्स वहां चला जाए तो वह बुरी तरह से डर जाएगा.
यह लोग अपने खास लोगों के शवों को कब्र से निकालने के लिए कब्र खोदते हैं और फिर उनके सड़े गले शवों और कंकाल बन चुके अवशेषों को बाहर निकालकर इनके साथ खूब जश्न मनाते हैं.
मेडागास्कर के मालगासी लोग अपने रिश्तेदारों की कब्रों को पांच से सात साल के अंदर खोद देते हैं. इस रस्म को फमादिहाना कहा जाता है. यही नहीं, लोग अवशेषों को निकाल कर उनकी हड्डियों को तोड़ मरोड़ तक देते हैं.