Who is Priya Singh: जानें कौन हैं प्रिया सिंह, जिन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पर लगाया है कार से कुचलने का आरोप?
महाराष्ट्र से खबर आई है कि 26 साल की इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर को उन्हीं के बॉयफ्रेंड ने कार से कुचलने की कोशिश की है. इस हादसे में माॅडल बुरी तरह जख़्मी हुईं है. सोशल मीडियी पर उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
इस माॅडल का नाम प्रिया सिंह बताया जा रहा है. प्रिया सिंह ने अपने बायफ्रैंड अश्वजीत गायकवाड़ पर उन्हें कार से टक्कर मारने का आरोप लगाया है. बता दें प्रिया सिंह के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से ज्यादा फाॅलोअर्स हैं. प्रिया सिहं का बायफ्रैंड अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के ब्यूरोक्रेट का बेटा है.
प्रिया सिंह ने एक्सीडैंट के बाद की तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी दी. उन्होंने अपने बायफ्रैंड पर जान से मारने का इल्जाम लगाया है. एक्सीडैंट में प्रिया सिंह की पीठ, पैर और पेट में काफी चोट आई है.
26 साल की प्रिया सिंह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं. वो अपने फैंस के बीच काफी पाप्युलर हैं. वह एक ब्यूटीशियन है. प्रिया सिंह पिछले साढ़े चार साल से अश्वजीत गायकवाड़ के साथ रिलेशनशिप में थी. उन्हें हाल ही में अपने की शादी के बारे में पता चला था. शादी की बात चलने के बाद आरोपी बायफ्रैंड ने उन्हें मारने की कोशिश की.
माॅडल प्रिया सिंह की शिकायत पर कासरवडावली पुलिस ने 18 दिसंबर को आईपीसी की धारा 279 (रैश ड्राइविंग), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 504 (किसी को उकसाने के लिए जानबूझकर उसका अपमान करना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत आरेपी बाॅयफ्रैंड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.