अपनी खूबसूरती का मॉडल ने उठाया फायदा, गार्ड को फंसाकर मां को जेल से भगाया!
इंस्टाग्राम मॉडल ने अपनी मां को जेल से भगाने के लिए अपनी खूबसूरती का सहरा लेकर जेल में तैनात गार्ड को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया. इसके बाद उसने रस्सी के सहारे और बाइक की मदद से अपनी मां को जेल से भगा दिया. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)
द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल एइडा विक्टोरिया कोलम्बियाई मूल की है. अपनी मां को जेल से निकालने के लिए उसने यह कथित योजना बनाई और अपनी खूबसूरती का सहरा लिया. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)
मां को जेल से भगाने के मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई और मॉडल पर यह आरोप लगा कि अपनी खूबसूरती का सहरा लेकर उसने पूर्व राजनेता ऐडा मेरलानो रेवोलेडो को जेल से भागने में मदद की. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)
बता दें कि यह मामला साल 2019 का है जब मॉडल की मां मेरलानो रेवोलेडो एक सीनेटर थी. उन्हें चुनाव में धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद कोर्ट ने उसे इन मामलों में दोषी पाया था. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)
इस मामले में मॉडल की मां को 15 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. अपनी बेटी की खूबसूरती का सहरा लेकर महिला सीनेटर जेल से 2 हफ्ते के अंदर भाग निकली. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)
मामले में मॉडल जमानत पर है और उसके इंस्टाग्रांम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कई तरह की तस्वीरे शेयर करती रहती है. (फोटो- इंस्टाग्राम aidavictoriam)