एक झपकी और बैंक को लगा दिया 1990 करोड़ का चूना, शख्स को नौकरी से निकाला और फिर....
मामला 2012 का है जहां एक बैंक कर्मचारी ने गलती से एक बड़ी रकम गलत खाते में ट्रांसफर कर दी थी. बिजनेस टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी में बैंक में काम करने वाले एक कर्मचारी को ग्राहक के खाते में 64.20 यूरो भेजने थे.
लेकिन इसी दौरान कर्मचारी की झपकी लग गई और उसकी उंगली की बोर्ड पर ही रखी रह गई. जिसके बाद 64.20 यूरो की जगह ग्राहक के खाते में 222 मिलियन यूरो ट्रांसफर हो गए.
मामला जैसे ही सामने आया बैंक में हड़कंप मच गया. 2012 के इस मामले में कर्मचारी को बैंक ने नौकरी से निकाल दिया. इसके अलावा उसके सुपरवाइजर पर भी सवाल उठने लगे.
ऐसे में जर्मन के स्टेट की लेबर कोर्ट ने मामले में कर्मचारी को राहत देते हुए फिर से बहाली के आदेश दिए हैं. अदालत ने कहा कि कर्मचारी ने गलती जानबूझकर नहीं की थी.
एक रिपोर्ट में कहा गया कि जिस दिन कर्मचारी से यह गलती हुई उस दिन उसने 800 से ज्यादा डॉक्यूमेंट अकेले देखे थे. जिसके बाद उसे काफी थकान होने लगी थी और इसी दौरान उसे झपकी लग गई.
अदालत ने कहा कि कर्मचारी ने जानबूझकर ये सब किया इसका कोई सबूत नहीं मिला है ऐसे में बर्खास्तगी की जगह केवल एक चेतावनी देने भर से भी काम चल सकता था.