Gay Couple Marriage: तेलंगाना में धूमधाम से गे कपल ने रचाई शादी, माता-पिता ने दिया आशीर्वाद, देखें तस्वीरें
तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों ने एक दशक के लंबे रिश्ते के बाद अब शादी कर ली है. शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि उनकी शादी लोगों को संदेश देती है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं.
तेलंगाना का ये पहला गे कपल माना जाता है. शादी के बारे में बात करते हुए इस गे कपल ने कहा कि अभी वो शादी को पंजीकृत नहीं करा सके हैं हालांकि उन्होंने फंक्शन किया जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए.
गे कपल में एक शख्स सुप्रिमो चक्रवती है जिसकी उम्र 31 साल की है वहीं दूसरा अभय डांग है जिसकी उम्र 34 साल की है.
दोनों ने पहले एक दूसरे को अंगुठियां पहनाई और उसके बाद एक रिजॉर्ट में शादी के फंक्शन का आयोजन किया.
सुप्रिमो ने अपने सोशल मीडिया पर शादी के फक्शन की तस्वीरों को साझा किया है. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं. साथ ही परिवार भी इनकी खुशी में शामिल होते दिख रहा है.
इससे पहले सुप्रिमो ने अपने बैचलर पार्टी की तस्वीरों को शेयर किया था. इन तस्वीरों में दोनों ने ग्रूम टू बी का टैग पहना हुआ था. दोनों की इन तस्वीरों को लोगों ने बेहद पसंद किया साथ ही उनको खूब शुभकामनाएं दी.
बताया जा रहा है कि गे कपल की दोस्त सोफिया डेविड ने ये शादी करवाई जो खुद एक एलजीबीटूक्यू समुदाय से हैं.