हद हो गई! बेंगलुरु में होटल वालों ने विदेशी को बेच डाली हवा, रिएक्शन तो उड़ा देगा होश
पहले दिल्ली और फिर मुंबई में साफ हवा की तलाश करते हुए बेंगलुरु पहुंचे ब्रायन जॉनसन को बेंगलुरु के एक होटल में साफ हवा परोसी गई जिसके लिए उनसे होटल ने पैसा वसूला.
जॉनसन ने एक्स पर इस अनोखे एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए द ओबेरॉय बेंगलुरु की एक तस्वीर पोस्ट की. लेकिन टिप्पणियों को हवा देने का काम दिल्लीवासियों ने किया. हालांकि बेंगलुरु की हवा दिल्ली से कई गुना साफ है.
अपनी किताब के प्रमोशन के लिए भारत पहुंचे जॉनसन ने बताया कि वह पहले दिल्ली पहुंचे जहां उनका दम घुट रहा था, इसके बाद वो मुंबई होते हुए बेंगलुरु पहुंचे जहां वे शॉक्ड रह गए.
दिल्ली से ज्यादा साफ हवा होने के बावजूद भी बेंगलुरु के एक फाइव स्टार होटल ने उन्हें फ्रेश एयर दी जिसके लिए होटल ने चार्ज भी वसूला.
5 दिसंबर, 2024 को, उन्होंने एक्स पर एक फोटो शेयर की, जिसमें ओबेरॉय बेंगलुरु का इनडोर AQI 2.4 दिखाया गया - इतना साफ कि इसकी तुलना में न्यूयॉर्क (8.7), लंदन (5.0) और टोक्यो (6.0) भी धुंधले नजर आते हैं.
जिस पर एक शख्स ने बातचीत में शामिल होते हुए कहा. मैं दिल्ली में हूं और जब मैं कहता हूं तो मुझ पर विश्वास करें! बैंगलोर अन्य भारतीय शहरों की तुलना में बहुत बेहतर है.