तस्वीर में छिपे हैं पांच अंतर, सही जवाब देने वाला कहलाएगा शूरवीर, 90 प्रतिशत लोग हो चुके ढेर
अंतर बताने वाले फोटो आपकी आंख और आपके दिमाग को एकदम रिफ्रेश कर देते हैं और इससे इन दोनों अंगों की कसरत भी हो जाती है. एबीपी आपके लिए रोज ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर लेकर आता रहता है. आज भी हम आपके लिए ऐसा ही कुछ लेकर आए हैं.
आपको एक तस्वीर दिख रही होगी, जिसमें आपको दो एक जैसे हिस्से दिख रहे होंगे. बस यही आपके लिए चुनौती है. इस क्विज में आपको भालू दिख रहे होंगे, जिसमें छिपे हुए पांच अंतर आपको ढूंढकर निकालने हैं. बस आंख और दिमाग को कंट्रोल में रखकर लग जाइए.
जितना आसान आपको यह क्विज दिख रहा है, उतना है नहीं. इतनी आसानी से हार मानने वाले आप भी नहीं हैं. थोड़ी कोशिश और कीजिए और खोजिए कि आपको अंतर दिखा या नहीं.
क्या आप इसे खोज पा रहे हैं. दिमाग और आंख को एकदम रिलेक्स छोड़ दीजिए और गौर से देखिए. आपको इसमें पांच अंतर दिखाई देंगे.
इस क्विज को सॉल्व करने के लिए आपको कुल 10 सेकंड का समय दिया जा रहा है. अगर आपने 10 सेकंड में जवाब खोज निकाला तो आप इस खेल के सूरमा कहलाएंगे. अगर अब भी आपको जवाब नहीं मिला है तो हम आपको इसका जवाब देने जा रहे हैं.
पूछे गए सवाल का जवाब दिया जा चुका है. आप भी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और उन्हें सोचने पर मजबूर कीजिए.