मजेदार तस्वीर में छिपा है अलग दिखने वाला पाइनएप्पल, 15 सेकंड में जवाब देने वालों को बधाई
ऑप्टिकल इल्यूजन हमें इस बात पर गौर करने के लिए मजबूर करते हैं कि असल में जो हमें दिख रहा है वो तो है ही नहीं. क्या हमारी आंखें हमें धोखा देती है? नहीं, बल्कि वो तो खुद धोखा खा जाती है.
यह तस्वीर pixabay ने शेयर की है, जो अब काफी ज्यादा वायरल है. इस तस्वीर में आपको एक से दिखने वाले कई सारे pineapple दिखाई देंगे. इस pineapple की भूल भुलैया में आपको अलग दिखने वाला pineapple खोज कर निकालना है.
यह आपके लिए इतना मुश्किल भी नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम इस से पहले भी इस तरह की पहेलियाँ आपके लिए लाते रहे हैं. बस देर है अपने दिमाग को शांत और आंखों को काम पर लगाने की.
इस चुनौती के लिए आपके पास केवल 15 सेकंड का समय होगा, अपनी आंखों को बारी बारी से हर लाइन पर ले जाने से आपका समय गुजर जाएगा.
अपनी चील सी आंखों को एक दम अपने शिकार पर जकड़ लीजिए और बता दीजिए कि आप इस फील्ड के बादशाह हैं. अगर आप नहीं खोज पाए हैं तो हम आपको इस तस्वीर का जवाब देने जा रहे हैं.
पूछी गई तस्वीर का जवाब दिया जा चुका है. आप तस्वीर को गौर से देखेंगे तो 8 वें column में 4th नंबर पर आपको जवाब दिखाई देगा. समय पर जवाब देने वालों को बधाई.