Find the difference:क्या आप 15 सेकंड के अदर इस तस्वीर में छिपे पांच अंतर पहचान सकते हैं?
अंतर बताने वाली तस्वीर वाला खेल इसे खेलने वाले पर निर्भर करता है कि वह इसे कितनी समझदारी और रूची के साथ खेलता है. यह एक ऐसा खेल है जिसे बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं.
इस खेल का आधार ही यही है कि दो समान दिखने वाली तस्वीरों को एक साथ रखा जाए और उनमें ऐसे अंतर ढूंढने को कहा जाए जो बेहद मुश्किल हो. जैसा कि दी गई तस्वीर में पूछा गया है.
क्या आप दी गई तस्वीर में पांच अंतर ढूंढने में खुद को सक्षम पाते हैं. अगर हां तो पूछी गई तस्वीर के सवाल का जवाब दीजिए.
ऐसे क्विज को सॉल्व करने के लिए एक समय सीमा भी निर्धारित की जाती है जो कि बहुत कम होती है और ऐसे में इन्हें सॉल्व करना और अधिक रोचक हो जाता है. आपके पास 15 सेकंड का समय है, क्या आप ढूंढ पाए. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.
दी गई तस्वीर का जवाब दिया जा चुका है. यह आपके लिए भी आसान हो सकता था अगर आप दिमाग पर जोर डालते. अब इसे दोस्तों से शेयर कीजिए और उन्हें सोचने पर मजबूर कीजिए