ये कैसा पागलपन! फ्लाइट में शख्स ने यात्री पर किया पेशाब, क्रू मेंबर की हरकत जान हो जाएगा माथा खराब
मगर बड़ी दिक्कत ये है कि अब लोग अपनी इस लड़ाई को आसमान की ऊंचाइयों पर भी ले जाने लगे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं फ्लाइट की.
लेकिन फ्लाइट के झगड़े, जमीनी झगड़ों से जरा हटकर और अलग होते है. हाल ही में यूनाइटेड एयरलाइन में हुए दो यात्रियों के झगड़े में शख्स ने अपने ही सहयात्री पर पेशाब कर दिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जेरोम गुटियरेज, जो बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे थे, इस पेशाब वाली घटना के शिकार हो गए. शख्स की सौतेली बेटी ने बताया कि एक सहयात्री अचानक मेरे फादर पर पेशाब करने लगा.
पहले तो गुटियरेज को लगा कि वो एक सपना देख रहे हैं, इसी सोच में वो आठ घंटे तक पेशाब वाले कपड़ो में सफर करते रहे.
इस घटना के बाद निकोल जो कि पीड़ित की सौतेली बेटी है, कहा कि क्रू मेंबर ने भी पेशाब करने वाले शख्स पर कोई एक्शन लेने के बजाए हमें उससे शिकायत करने का भी मौका नहीं दिया.
यूनाइटेड एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स ने गुटियरेज को उस शख्स के पास जाने से मना करते हुए कहा कि शिकायत करने से वो शख्स उग्र हो सकता है और यात्री भड़क सकता है.