ठुकरा के मेरा प्यार... ब्रेकअप के बाद हर मिनट एक रुपया भेज रहा बॉयफ्रेंड, यूजर्स बोले- अमीर हो जाएगी ऐसे तो
एबीपी लाइव | 02 Dec 2024 09:27 AM (IST)
1
ऐसे में अगर सही कदम ना उठाए जांए तो यह घातक और नासूर बन जाते हैं, जिसके बाद यह वर्तमान और भविष्य दोनों की लंका लगा देते हैं.
2
कई बार लोग प्रेम और बचकानी हरकतों में हदें भी पार कर देते हैं जैसे इस लड़के ने की जिसके बारे में लड़की ने अपना दुखड़ा रोया.
3
हाल ही में एक लड़की ने अपनी आपबीती बताई, कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड उसे हर मिनट 1 रुपया भेजकर परेशान करता है. इससे वो इतनी परेशान हो गई है कि उसने सोशल मीडिया पर अपना दुखड़ा रोया है.
4
आयुषि नाम की इस लड़की ने एक्स से पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने उसे हर जगह से ब्लॉक कर दिया है फिर भी वो मुझे गूगल पे से हर मिनट एक रुपया भेज रहा है.
5
लड़की को इस वजह से ट्रोमा से गुजरना पड़ रहा है. लड़की बेहद परेशान है और किसी भी तरह से इस तरह की हरकत से छुटकारा चाहती है.