मां के फोन से बच्चे ने ऑर्डर कर दिए 70 हजार लॉलीपॉप! बिल देखकर उड़े घर वालों के होश
इन डिब्बों में कुल मिलाकर करीब 70,000 कैंडीज थीं, जिसकी कीमत करीब 4200 डॉलर यानी 3.5 लाख रुपये से ज्यादा थी. जिसे देखने के बाद महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई.
ये कारनामा किया 8 साल के लियाम ने, जिसने अपनी मां का फोन लेकर Amazon से ऑर्डर कर दिया था. लियाम को FASD (Fetal Alcohol Spectrum Disorder) नाम की एक बीमारी है और वो अक्सर अपनी मां के फोन से कुछ गेम्स वगैरह खेलता रहता है. लेकिन ये पहली बार था जब उसने असली ऑर्डर कर डाला.
असल में लियाम का इरादा गलत नहीं था. वो अपने दोस्तों के लिए एक छोटा सा कार्निवल (मेले जैसा प्रोग्राम) करना चाहता था, जिसमें लॉलीपॉप को इनाम की तरह देना चाहता था.
लेकिन इतनी बड़ी डिलीवरी देखकर उसकी मां होली लाफेवर्स के होश उड़ गए. पहले तो उन्हें लगा कोई गलती हो गई है, लेकिन जब उन्होंने ऑर्डर देखा तो मामला समझ आया.
उन्होंने फौरन Amazon से संपर्क किया, जहां उन्हें कहा गया कि डिलीवरी को लेने से मना कर दें ताकि पैसे वापस मिल सकें. लेकिन तब तक 22 बॉक्स तो उनके दरवाजे पर पहुंच भी चुके थे.
अब इतने सारे कैंडीज का क्या करें समझ नहीं आया. तब होली ने Facebook पर अपनी कम्युनिटी से मदद मांगी. लोगों ने भी खूब प्यार दिखाया. किसी ने कैंडीज़ दान करने की बात की, तो किसी ने बच्चों के लिए इसे अच्छे से इस्तेमाल करने का सुझाव दिया.