नशे में धुत यात्री ने एयर होस्टेस से की छेड़छाड़, टॉयलेट के पास की ऐसी हरकत कि आ जाएगी शर्म
हाल ही में महाराष्ट्र में दिल्ली-शिरडी उड़ान में एक शराबी पुरुष यात्री ने एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई.
इंडिगो की महिला एयर होस्टेस ने दिल्ली शिरडी फ्लाइट के यात्री पर आरोप लगाया कि उसने फ्लाइट के शौचालय के पास उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसके साथ छेड़छाड़ की.
जिसके बाद एयर होस्टेस ने इसकी जानकारी क्रू मैनेजर को दी. फ्लाइट के लैंड होने के बाद फ्लाइट के स्टाफ ने इसकी शिकायत सुरक्षा कर्मियों को दी.
शिकायत के बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया और उसे राहाता पुलिस स्टेशन ले जाया गया. जहां जांच करने पर मालूम हुआ कि यात्री से शराब पी हुई है और वो इसके नशे में है.
कंपनी के एक अधिकारी ने सामाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि हमें 2 मई, 2025 को दिल्ली से शिरडी जाने वाली फ्लाइट 6E 6404 में हुई घटना की जानकारी है, जिसमें एक यात्री ने केबिन क्रू के साथ अनुचित व्यवहार किया.
आगे अधिकारी ने कहा कि लैंडिंग के बाद, यात्री को सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया है. इंडिगो में हम सभी के लिए एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.