मरीज से डॉक्टर को हो गया कैंसर? इस छोटी सी चूक ने कर डाला सत्यानाश, लोगों को डरा रही खबर
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी के एक डॉक्टर को अपने ही मरीज से कैंसर हो गया, जिसके बाद डॉक्टर के पैरों तले जमीन खिसक गई.
कैंसर का ये सर्जन उस वक्त इस घातक बीमारी की चपेट में आ गया जब वो एक मरीज के ट्यूमर का ऑपरेशन कर रहा था. इस दौरान डॉक्टर के उंगली में एक कट लग गया और मरीज के ब्लड के संपर्क में आने से कैंसर की सेल्स डॉक्टर के शरीर में प्रवेश कर गईं.
हालांकि आमतौर पर इस तरह की सेल्स को हमारा शरीर नकार देता है और उसे तुरंत नष्ट कर देता है. यही सोचकर डॉक्टर ने भी घाव को डिसइनफेक्ट कर इस पर तुरंत एक बैंडेज लगा ली.
सर्जरी के करीब 5 महीने बाद डॉक्टर को ये महसूस हुआ कि उनकी उंगली पर एक इंच की गांठ उभर आई है. डॉक्टर अपने इलाज के लिए एक विशेषज्ञ से मिले जहां उन्हें पता चला कि यह कैंसर की गांठ है.
इलाज के दौरान डॉक्टर ने पाया कि ये वही कैंसर है जो 5 महीने पहले उस मरीज के शरीर में था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सर्जरी कर रहे डॉक्टर की इम्यूनिटी कमजोर थी.
इसी वजह से कैंसर के सेल्स बॉडी में आसानी से ट्रांसफर होकर घर कर गए. यह एक रेयर टाइप का कैंसर था जिसके हर साल केवल 1400 मामले ही सामने आते हैं.