ब्रिटेन में मिला 200 पैरों के निशान वाला 'डायनासोर हाईवे', तस्वीरें देखकर नहीं आएगा यकीन
माना जाता है कि ये ट्रैकवे लगभग 166 मिलियन साल पुराने हैं, जिन्हें ऑक्सफोर्ड और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने डेवर्स फार्म खदान में खोजा था.
बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसके अनुसार, ये डायनासोर एक विशाल डायनासोर राजमार्ग का हिस्सा हैं और इनमें 9 मीटर लंबे, भयंकर शिकारी मेगालोसोरस और शाकाहारी डायनासोर के पैरों के निशान हैं.
खदान में काम करने वाले गैरी जॉनसन ने पहली बार 2023 में सड़क निर्माण के लिए चूना पत्थर निकालते वक्त इन अजीब से दिखने वाले गड्ढों को देखा था.
उसके बाद से उनकी खोज ने जीवाश्म विज्ञानियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है जो जुरासिक युग में जीवन किस तरह जिया जाता था इसे खोजने के लिए बेताब हैं.
यह अभी तक क्लियर नहीं है कि डायनासोर कहां जा रहे थे, लेकिन टान्नर का मानना है कि वे जरूर समुद्र तट के किनारे या खाने की तलाश में जा रहे थे.